[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मण्डावा क्षेत्र के 23 ई मित्र का निरीक्षण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मण्डावा क्षेत्र के 23 ई मित्र का निरीक्षण

मण्डावा क्षेत्र के 23 ई मित्र का निरीक्षण

झुंझुनूं : जिले के मंडावा ब्लॉक मे जनवरी माह में कुल 23 ई-मित्र केन्द्रों की त्रेमासिक जाँच/अधिक वसूली की जाँच की गई। ब्लॉक प्रोग्रामर सुभाष चन्द्र कल्याण ने बताया की निरीक्षण में 6 कियोस्कों पर अनियमितता पाई गई, इनमें से एक कियोस्क अधिक वसूली करने पर, एक कियोस्क पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं किए जाने के लिए और चार कियोस्कों पर ई-मित्र की सेवा देते समय आई.डी. कार्ड नहीं पहनने की अनियमितता मिलने पर ऑनलाइन शास्ति लगाई गई। निरीक्षण टीम मे सहायक प्रोग्रामर अभिमन्यु रूँथला, राकेश कुमार, आनंद कुमार एवं सूचना सहायक महिपाल मीणा शामिल थे।

Related Articles