[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में एसीबी की छापेमारी:झुंझुनूं एसीबी की टीम पहुंची, पूर्व ईओ को नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में एसीबी की छापेमारी:झुंझुनूं एसीबी की टीम पहुंची, पूर्व ईओ को नोटिस

उदयपुरवाटी में एसीबी की छापेमारी:झुंझुनूं एसीबी की टीम पहुंची, पूर्व ईओ को नोटिस

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं एसीबी की टीम ने बुधवार को उदयपुरवाटी नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच के लिए छापेमारी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान के नेतृत्व में टीम ने नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यों से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की।

टीम ने वार्ड नंबर 8, 9 और 10 में निर्माण कार्यों की विस्तृत जांच की। इनमें सड़क निर्माण, ग्रेवल सड़क, गौरव पथ और स्ट्रीट लाइट लगाने से संबंधित फाइलों की जांच शामिल है। एसीबी ने पूर्व में कार्यरत रहे कुछ अधिशासी अधिकारियों (ईओ) को भी नोटिस जारी किए हैं।

एसीबी टीम लीडर इस्माइल खान ने बताया-भ्रष्टाचार की शिकायतें लंबे समय से लंबित थीं। उन्होंने कहा कि जांच की गोपनीयता के कारण शिकायतकर्ताओं की पहचान और शिकायत का विषय सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। वर्तमान नगर पालिका ईओ तौफिक अहमद ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है और एसीबी द्वारा मांगे गए अधिकतर दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं। बाकी रिकॉर्ड भी जल्द ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

एसीबी टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान के साथ उप निरीक्षक शिवपाल गुर्जर, सहायक उप निरीक्षक रोहिताश, इसाक खान, कुमार सानू आदि शामिल थे।

Related Articles