राष्ट्रीय जाट महासंघ ने लोकदेवता श्री वीर तेजाजी महाराज की जयंती मनाई
राष्ट्रीय जाट महासंघ ने लोकदेवता श्री वीर तेजाजी महाराज की जयंती मनाई

झुंझुनूं : राष्ट्रीय जाट महासंघ ने झुंझुनूं शहर में हिन्दुस्तान विनायक ट्रेक्टर एजेंसी पर गौरक्षक सत्यवादी लोकदेवता श्री वीर तेजाजी महाराज की जयंती समाजसेवी योगेश भैड़ा की अध्यक्षता में मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला सचिव उमेद झाझड़िया ने तेजाजी महाराज के चरणों में नमन करते हुए तेजाजी की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस जयंती के अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, कि जाट समाज के उत्थान के लिए राजस्थान में तेजाजी बोर्ड को स्थापित कर स्पेशल बजट देने की मांग की गई। इस मौके पर जगदीश भैड़ा, अशोक बराला, उज्ज्वल भैडा, अशोक खेदड़, दिनेश जाखड़, दीपक कुमार, आदेश कुमार, रामचंद्र, राकेश भैडा, अजय कुमार, राजेश मिठारवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।