[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ के स्काउट्स त्रिची मे कर रहे है उच्च प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ के स्काउट्स त्रिची मे कर रहे है उच्च प्रदर्शन

नवलगढ़ के स्काउट्स त्रिची मे कर रहे है उच्च प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : कस्बे में रेलवे स्टेशन के पास स्थित प्रेरणा उच्च माध्यमिक स्कूल के 8 स्काउट्स दीक्षित यादव, मनीष बुरडक, आयुष, विजेश यादव, आर्यन सैनी, प्रशांत सैनी, विनीत बिजारणिया, गर्वित सैनी और जी पी एस पोदार के स्काउट लीडर रौनक वर्मा त्रिची तमिलनाडु मे आयोजित राष्ट्रीय डायमंड स्काउट गाउड्स जम्बूरी मे भाग लेकर राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर उच्च प्रदर्शन कर रहे है। उक्त दल पहले राज्य स्तर पर जयपुर में तैयारी कर विशेष रेल से 27 को त्रिची पहुचे। यहाँ 28 जनवरी से 3 फरवरी तक विभिन्न प्रयोयोगिताओं मे भाग लेंगे। स्थानीय संघ सचिव अर्जुन सिंह ने बताया कि दल का नेतृत्व खुद सी ओ स्काउट महेश कलावत, सुभीता महला और प्रहलाद राय जांगिड़ सोटवारा कर रहे है। उल्लेखनीय है कि दल को 22 जनवरी को प्रभारी कमिश्नर अशोक शर्मा, जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, संघ प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, प्रेरणा स्कूल के निदेशक मनोज यादव, गाइडर सुनीता सहित अनेक गणमान्य लोगों ने समारोह द्वारा विदा किया। ये दल त्रिची में पायोनियर, सांस्कृतिक, झांकी प्रदर्शन, विचित्र वेशभूषा आदि प्रतियोगिताओं मे भाग लेकर 3 फ़रवरी को विशेष रेल से वापिस आएंगे।

Related Articles