[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डोटासरा बोले- भाजपा-आरएसएस के लोग गांधी परिवार से घबराते हैं:BJP प्रभारी को न कोई दिल्ली में पूछ रहा, न यहां; आते हैं, चले जाते हैं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

डोटासरा बोले- भाजपा-आरएसएस के लोग गांधी परिवार से घबराते हैं:BJP प्रभारी को न कोई दिल्ली में पूछ रहा, न यहां; आते हैं, चले जाते हैं

डोटासरा बोले- भाजपा-आरएसएस के लोग गांधी परिवार से घबराते हैं:BJP प्रभारी को न कोई दिल्ली में पूछ रहा, न यहां; आते हैं, चले जाते हैं

सीकर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- आरएसएस और भाजपा के लोगों को सपने में भी गांधी परिवार ही नजर आता है। उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के बयान पर पलटवार किया। बोले- उन्हें कोई नहीं पूछ रहा है। न तो दिल्ली में और न यहां पर। वह तो औपचारिकता के लिए आते हैं और चले जाते हैं। डोटासरा मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा- भाजपा के तमाम नेता चाहे वह प्रभारी हो या प्रदेशाध्यक्ष, मुख्यमंत्री या फिर केंद्र में बैठे बीजेपी-आरएसएस के लोग हो, वह गांधी परिवार से घबराते हैं। इतना ज्यादा घबराते हैं कि रात को सपने में भी गांधी परिवार दिखता है। गांधी परिवार को गालियां देने और उनकी बुराई करने, अनर्गल आरोप लगाने के अलावा भाजपा के पास और कोई बात नहीं है।

सीकर के लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- व्यक्ति को हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ रचनात्मक काम करना चाहिए।
सीकर के लक्ष्मणगढ़ में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- व्यक्ति को हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ रचनात्मक काम करना चाहिए।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- राधामोहन अग्रवाल यदि कहे कि कांग्रेस सरकार ने 14 हजार करोड़ रुपए किसानों का कर्ज माफ किया था, हम 28 हजार करोड़, 58 हजार करोड़ का कर्ज माफ करेंगे। कांग्रेस ने जिले और संभाग बनाए थे अब हम और ज्यादा सुविधा देंगे। इन्होंने जो सड़कें बनाई, हम उससे ज्यादा सड़कें बनाएंगे। साथ ही बेहतर योजनाएं लाकर काम करेंगे तो ठीक लगता।

आदमी को अपने स्टेटस के हिसाब से बात करनी चाहिए डोटासरा ने कहा- किसी पर अनर्गल बयानबाजी करना और गाली देना,अपशब्द बोलना गलत है। वह भी उस गांधी परिवार के बारे में जिसने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को देश की एकता और अखंडता के लिए खोया। उनके खिलाफ इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती और उनका ऐसा स्टेटस भी नहीं है। आदमी को अपने स्टेटस के हिसाब से बात करनी चाहिए।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में मौजूद कार्यकर्ता।

बता दें कि राधामोहन दास अग्रवाल ने 22 जनवरी को जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राहुल गांधी कांग्रेस की इतनी कब्र खोद देंगे कि कांग्रेस देश में कहीं पर भी नहीं रहेगी।

Related Articles