नीमकाथाना में कुएं में गिरने से हलवाई की मौत:सुबह टहलने गया था, छह घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव
नीमकाथाना में कुएं में गिरने से हलवाई की मौत:सुबह टहलने गया था, छह घंटे की मशक्कत के बाद निकाला शव

नीमकाथाना : नीमकाथाना के मानपुरा गांव में सुबह टहलने गए एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जा सका। जानकारी के अनुसार हलवाई इंद्रराज सैनी (45) की कुएं में गिरने से मौत हो गई।करीब सात बजे इंद्रराज ने अपनी पत्नी संतरा देवी को चाय तैयार रखने को कहकर खेतों की तरफ टहलने जाने की बात कही थी। खेत में टहलते समय वह कुएं के पास पहुंचा। इसी दौरान पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया।
काफी देर तक घर नहीं लौटने पर जब परिजनों ने तलाश की तो उसका कोई पता नहीं चला। शक होने पर कुएं की बोरिंग चला कर पानी बाहर निकाला गया। इसके बाद कैरवाली के गोताखोर तेजपाल जाट को रस्सी के सहारे कुएं में उतारा गया, जिन्होंने लगभग 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नीमकाथाना जिला अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।