गणतंत्र दिवस पर ब्लांक स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित हुए अंकित लाम्बा
गणतंत्र दिवस पर ब्लांक स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित हुए अंकित लाम्बा

झुंझुनूं : गणतंत्र दिवस पर चिड़ावा ब्लांक स्तरीय कार्यक्रम में अंकित लाम्बा कम्प्यूटर अनूदेशक को नामांकन अभिवृद्धि में विशेष योगदान एवं नोडल स्तर पर आनलाइन कार्य को त्वरित गति से करने की एवज में पीएम श्री रामप्रताप महादेव प्रसाद रुंगटा के कम्प्यूटर अनुदेशक अंकित लाम्बा पुत्र राजेन्द्र कुमार लाम्बा को सम्मानित किया गया है। सम्मानित होने पर विधालय के समस्त स्टाफ साथियों एवं ग्रामीणों ने बधाई प्रेषित की है।