
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में सोमवार को वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2025-26 के प्रस्तावों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलों से अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक शामिल हुए। झुंझुनूं जिले से एडीपीसी सुभाष चन्द्र ढाका,एपीसी कमलेश तेतरवाल,पीओ बलवीर हुड्डा ने,एमआईएस रिंकू ने भाग लिया।इस दौरान चतुर्वेदी ने सभी जिलों को स्वीकृत व खर्च किए गए बजट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वीकृत बजट के समयबद्ध व अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया। बैठक में प्रबंध पोर्टल पर व्यय की प्रविष्टि के संबंध में भी चर्चा की गई। सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आवंटित राशि 10 फ़रवरी से पूर्व हर हाल में व्यय करें। एडीपीसी स्वयं ब्लॉक व पीईईओ स्तर तक मोनिटरिंग करें। बैठक में अति राज्य परियोजना निदेशक डॉ. रौनक बैरागी एवं उपायुक्त मोनिका बलारा, उपनिदेशक रेखा शर्मा, नितेश भी उपस्थित रहे।