पिपराली ब्लॉक के राशन डीलरो की बैठक का किया गया आयोजन
पिपराली ब्लॉक के राशन डीलरो की बैठक का किया गया आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : फतेहपुर रोड स्थित के के गार्डन में पिपराली पंचायत समिति के राशन डीलरों की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन जिला रसद अधिकारी व सुनीता वर्मा के द्वारा मीटिंग में राशन डीलरों को गिवअप अभियान केवाईसी व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी राशन डीलरों को बताया गया। इस मौके पर पिपराली ब्लॉक के राशन डीलरों द्वारा जिला रसद अधिकारी व सुनीता वर्मा का इस मौके पर साफा व माला पहनकर डिलरो द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर पिपराली ब्लॉक के डीलर अध्यक्ष हरिप्रसाद, घनश्याम शर्मा, हरिप्रसाद कोलिडा, साबूराम, भवानी सिंह, सरवन सिंह, रमाकांत शर्मा, केके खन्ना, केदारमल शर्मा व काफी संख्या में राशन डीलर मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।