[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गणतंत्र दिवस पर नवलगढ़ में उपखंड स्तर पर 52 लोगों का सम्मान, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने ध्वज फहराया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गणतंत्र दिवस पर नवलगढ़ में उपखंड स्तर पर 52 लोगों का सम्मान, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने ध्वज फहराया

गणतंत्र दिवस पर नवलगढ़ में उपखंड स्तर पर 52 लोगों का सम्मान, विधायक विक्रम सिंह जाखल ने ध्वज फहराया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक

नवलगढ़ : नवलगढ़ के सूर्यमंडल खेल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित उपखंड स्तरीय समारोह में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले 52 लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विक्रमसिंह जाखल ने ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में तहसीलदार महेंद्रसिंह रत्नू, प्रधान दिनेश सुंडा, डीएसपी राजवीरसिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।

सम्मानित होने वालों में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. रोहित कुमार, डॉ. माया सैनी, नर्सिंग ऑफिसर सुनील कुमार मिठारवाल, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. श्रवण कुमार गोदारा शामिल रहे। शिक्षा क्षेत्र से उप-प्राचार्य नंदलाल सैनी, वरिष्ठ अध्यापक गिरधारी सिंह और तुलसीराम चाहिल को सम्मानित किया गया। इसके अलावा पुलिस विभाग, प्रशासनिक सेवाएं, तकनीकी क्षेत्र और खेल जगत से जुड़े लोगों को भी सम्मान मिला।

विशेष रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता स्वामी, नमो ड्रोन दीदी उर्मिला चौधरी, खिलाड़ी दिव्यांशु और नीलम तथा डीजीएस स्कूल बलवंतपुरा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय पर्व की गरिमा और स्थानीय प्रतिभाओं के सम्मान का प्रतीक बना।

Related Articles