गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक विद्यालय के प्रांगण में मनाया गया ध्वजारोहण विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ जगदीप यादव ने कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यालय कि छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस अवसर पर वर्ष भर विद्यालय की गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देखकर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया । राजकीय महादेवी खेडवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिमला में प्रिंसिपल पुरुषोत्तम शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामि ली विद्यालय में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम का संचालन राजकुमार यादव ने किया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिमला पर ध्वजा रोहन डॉ चंद्रशेखर ने किया।
उप डाकघर शिमला में ध्वजारोहण पोस्ट मास्टर वीरेंद्र सिंह ने किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाठ वाडी में मुख्य अतिथि ठाठ वाडी सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव थे समारोह कि अध्यक्षता प्रिंसिपल अशोक कुमार ने की सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डॉ किशोरी लाल यादव व प्रिंसिपल अशोक कुमार ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, अटल सेवा केंद्र शिमला पर ध्वजा रोहन सरपंच रीना देवी ने किया अटल सेवा केंद्र दुधवा पर सरपंच राज बाला देवी ने अटल सेवा केंद्र ठाठ वाडी पर सरपंच डॉ किशोरी लाल यादव मैं ध्वजारोहण किया। राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोरीर में ध्वजारो प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश ने किया व परेड की सलामी ली इसके साथ ही क्षेत्र स्थित समस्त सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाये जाने के समाचार मिले हैं।