नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज में सरगम 2025 का रंगारंग आयोजन:छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, नृत्य और नाटक से बांधा समां; प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज में सरगम 2025 का रंगारंग आयोजन:छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, नृत्य और नाटक से बांधा समां; प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

नीमकाथाना : नीमकाथाना स्थित एसएनकेपी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सरगम 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें एकल नृत्य, एकल गायन, स्व-रचित काव्य पाठ, लोकगीत, वाद-विवाद और नाटक प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
छात्राओं ने लोकगीतों के साथ-साथ फिल्मी गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने समां बांध दिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार ने छात्रों को महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का सामाजिक और नैतिक विकास तभी संभव है जब वे मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लें।
उन्होंने कॉलेज के संचालन में छात्रों के सहयोग की आवश्यकता पर भी बल दिया। समग्र रूप से कार्यक्रम ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने और उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने का सफल प्रयास किया।