कायमखानी समाज की 2 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
कायमखानी समाज की 2 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : कायमखानी समाज की 2 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान, सामाजिक कार्यकर्ता लतीफ खान ने बताया कि 76वें गणतंत्रता दिवस के अवसर पर आज झुंझुनूं में स्वर्ण जयंती स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में चौकीदार अली कायमखानी को 27 व 28 दिसंबर मध्य रात्रि बिसाऊ बाजार में चोरी की वारदात को भी विफल करवाने तथा सामाजिक कार्यकर्ता लतीफ खान को बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए मंडावा उपखंड कार्यालय पर सर्टिफिकेट व मोमेंटो देखकर सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता लतीफ खान ने कहा की मैं मेरा सम्मान मरहूम सदिक खां चेयरमैन को समर्पित करता हूं। और इस समान से सर्व समाज के और बेहतर काम करने की कोशिश करूंगा।