कब्रिस्तान क्षेत्र में किया सफाई अभियान
कब्रिस्तान क्षेत्र में किया सफाई अभियान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : गांव डुमरा के वार्ड नंबर 6 में स्थित मस्जिद के पास सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर अब्बास अली, इरफान, सराफत, अकरम, हारून, इसलामु, रजाक सहित कई अन्य भाई मौजूद थे। सफाई अभियान में भाग लेते हुए संजय जांगिड़ ने कहा कि सफाई रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि यदि सफाई नहीं होगी, तो बीमारियां फैल सकती हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं ने इस जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लिया है और कब्रिस्तान क्षेत्र की सफाई को प्राथमिकता दी है। इस पहल से आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता का संदेश भी फैल रहा है।