860 ग्राम गांजे के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार:संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तलाशी ली, मंदिर के पास से दबोचा
860 ग्राम गांजे के साथ बुजुर्ग गिरफ्तार:संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तलाशी ली, मंदिर के पास से दबोचा

सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इलाके में गांजा बेचते हुए एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 860 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया- 24 जनवरी को मुखबिर से मिली सूचना के बाद गश्त के दौरान टीम बागाणा जोहड़ा दीनारपुरा से गोठड़ा जाने वाली सड़क पर बालाजी मंदिर के पास पहुंची। जहां पर एक बुजुर्ग हाथ में प्लास्टिक का कट्टा लिए हुए खड़ा था। संदिग्ध लगने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से 860 ग्राम गांजा बरामद करते हुए आरोपी श्रवण जांगिड़ (65) निवासी झीगर छोटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में गांजा बेच रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है कि वह गांजा कहां से लाता था और कहां सप्लाई देता था।