मतदाता दिवस पर 6 बीएलओ-2 सुपरवाइजर सम्मानित:उदयपुरवाटी में लोकतांत्रिक मूल्यों की शपथ, नए मतदाताओं को मिले परिचय पत्र
मतदाता दिवस पर 6 बीएलओ-2 सुपरवाइजर सम्मानित:उदयपुरवाटी में लोकतांत्रिक मूल्यों की शपथ, नए मतदाताओं को मिले परिचय पत्र

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और 2 सुपरवाइजर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
एसडीओ सुमन सोनल और तहसीलदार नीरज वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में चुनाव के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने पर विशेष जोर दिया।

सम्मानित किए गए सुपरवाइजरों में न्यू उदयपुरवाटी स्कूल के शिक्षक सुभाष चंद्र सैनी और नेवरी स्कूल के उप प्राचार्य रणवीर सिंह शामिल थे। बीएलओ में बिंदूसिंह औलखा, अशोक कुमार, संजय कुमार, राजेंद्र सिंह, हनुमान प्रसाद और पीरामल को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मतदाताओं और विद्यालय के छात्रों को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की शपथ दिलाना रहा। इस अवसर पर नए मतदाताओं को परिचय पत्र वितरित किए गए और पुराने मतदाताओं के नाम संशोधन भी किए गए। कार्यक्रम में अंबिका प्रसाद शर्मा, योगेश मीणा, मोहम्मद अब्दुला, बिहारीलाल, रणधीर सिंह और बीएल महरिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।