पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ में सीएलजी मीटिंग का आयोजन
पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ में सीएलजी मीटिंग का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
मुकुन्दगढ़ : पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ में सीएलजी मीटिंग में पुलिस विभाग के अधिकारी और विभिन्न प्रतिनिधियों ने आगामी महत्वपूर्ण पर्वों और सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की। यह मीटिंग पुलिस थाना मुकुन्दगढ़ में आयोजित की गई, थानाधिकारी सरदारमल यादव ने उप निरीक्षक के मार्गदर्शन में आयोजित इस मीटिंग में पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों और सुरक्षा सखियों को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस और बसन्त पंचमी पर्व के मद्देनजर सुरक्षा उपायों और जागरूकता अभियानों के बारे में जानकारी दी गई।
इस मीटिंग में दो महत्वपूर्ण अभियानों पर विशेष जोर दिया गया – साइबर शिल्ड अभियान और यातायात सुरक्षा अभियान। अधिकारियों ने सभी उपस्थित सदस्यों को साइबर अपराधों से बचने के तरीके और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इसके साथ ही पुलिस ने गांवों और कस्बों में आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। सभी को एकजुट होकर समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की आवश्यकता बताई गई।
मीटिंग के अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया, और थानाधिकारी सरदारमल यादव ने सभी उपस्थितों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मीटिंग का समापन सभी को सुरक्षा नियमों का पालन करने और समाज में सहयोग बनाए रखने की शपथ दिलाकर किया गया।