बाबा मस्ताराम की 15 वी पुण्यतिथि पर रात्रि जागरण और विशाल भंडारा संपन्न
बाबा मस्ताराम की 15 वी पुण्यतिथि पर रात्रि जागरण और विशाल भंडारा संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : स्थानीय मोडा पहाड़ स्थित महंत बाबा मस्ताराम आश्रम मे बुधवार को रात्रि जागरण संपन्न हुआ आश्रम के संजय अग्रवाल ने बताया की बाबा मस्ताराम दास महाराज की 15 वी पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बुधवार को विशाल रात्रि जागरण संपन्न हुआ रात्रि जागरण मे भजनी कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक सुन्दर सुन्दर मनमोहक भजन और गीत प्रस्तुत किये गए इसी संदर्भ मे गुरुवार को सुबह 11 बजे से लेकर रात्रि देर तक विशाल भंडारा चलता रहा जिसमे आश्रम मे आने वाले सभी श्रदालुओं को प्रशाद के रूप मे भोजन कराया गया इससे पूर्व सुबह जल्दी ब्राह्मण भोज भी कराया गया उन्होंने बताया की आश्रम मे आने वाले सभी साधु संतो की ग्यारह सो ग्यारह सो रुपया देकर विदाई भी दी गईं।

इस अवसर पर महंत बाबा मस्ताराम के गदी पीठा धिश्वर फूलदास महाराज और श्याम दास महाराज व कुशलपुरा के महंत भीखमदास महाराज का सम्मान और स्वागत किया गया उक्त कार्यक्रम मे विष्णु शर्मा गुडू पुजारी राष्ट्रीय मंगलम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जांगिड़ पुनीत पांडला भवानी सरपंच संजय अग्रवाल जयपुर प्रदीप स्वामी पंकज कलावटिया राजू शर्मा गुढू टेलर कालू पापड़ी निर्मल कुमार निर्मल कुमावत घोड़ेला आदि का सराहनीय सहयोग रहा है ।