एसडीएम कार्यालय के सामने पटवार संघ 11वें दिन भी चला धरना प्रदर्शन:गिरदावरी एप में संशोधन सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा हैं प्रदर्शन
एसडीएम कार्यालय के सामने पटवार संघ 11वें दिन भी चला धरना प्रदर्शन:गिरदावरी एप में संशोधन सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा हैं प्रदर्शन

खेतड़ी : खेतड़ी में पटवार संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के सामने 11वें दिन जोरदार प्रदर्शन किया। पटवारियों का आरोप है कि सरकार ने पूर्व में किए गए समझौते को लागू नहीं किया है।
पटवार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में गिरदावरी एप में संशोधन, 1035 पटवार मंडल में भू अभिलेख वृत निरीक्षक की नियुक्ति, लंबित डीपीसी का आयोजन और पदोन्नति से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। साथ ही पटवारियों और भू अभिलेख निरीक्षकों को लैपटॉप व टैबलेट की सुविधा, हार्ड ड्यूटी भत्ता 2250 से बढ़ाकर 5000 रुपए करने और स्टेशनरी भत्ता 400 से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की मांग भी प्रमुख है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो वे कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे।
पटवारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से वे अपनी मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ये रहे मौजूद धरने में मदनलाल दौराता, भगवानराम, रोहिताश, मुकेश सिंघल, सतवीर, प्रिंस, अमित, प्रेमलता, रामचंद्र, संदीप धनकड़, दिनेश कुमार मीणा, सरिता, अशोक मीणा नन्दलाल समेत कई पटवार कर्मचारी मौजूद रहे। पटवारियों का कहना है कि पिछले लंबे समय से वे अपनी मांगों को लेकर सरकार को अवगत करवा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
देखे विडियो :