सीकर में नगरपालिका चेयरमैन भूख हड़ताल पर बैठे:बोले- धोद SDM ने हठधर्मिता अपना ली, भूमि आवंटन की पत्रावलियों को पास नहीं कर रहे
सीकर में नगरपालिका चेयरमैन भूख हड़ताल पर बैठे:बोले- धोद SDM ने हठधर्मिता अपना ली, भूमि आवंटन की पत्रावलियों को पास नहीं कर रहे

सीकर : धोद नगरपालिका के चेयरमैन अमर सिंह ने धोद एसडीएम ऑफिस के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। चेयरमैन ने एसडीएम पर राजकीय विभाग के लिए भूमि आवंटन की पत्रावलियों का निस्तारण नहीं करने के आरोप लगाए हैं।

बोले- SDM पत्रावलियां पास नहीं कर रहे
एसडीम ऑफिस के बाहर अनशन पर बैठे नगर पालिका अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि धोद उपखंड कार्यालय के अंदर नगर पालिका क्षेत्र की राजकीय विभाग की भूमि के लिए आवंटन की पत्रावलियां उन्होंने काफी समय से पेश कर रखी है। जिसकी क्षतिपूर्ति सीकर ग्रामीण से आ चुकी है। उसके उपरांत आज चार-पांच महीने से एसडीएम द्वारा इन पत्रावलियों को पास नहीं किया जा रहा। इस संबंध में उन्होंने कई बार बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी गुहार लगाई है कि आप इसे पास करवाने का काम करें। यह धोद क्षेत्र में विकास के लिए अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यह पत्रावलियां चारागाह भूमि की है। अगर समय रहते इसका आवंटन नहीं किया गया तो इस पर अतिक्रमण हो जाएग। सभी विभागों को भूमि की आवश्यकता है और सरकार इसका बजट देने के लिए भी तैयार है। लेकिन एसडीएम ने हठधर्मिता अपना रखी है। पत्रावलियों का रोका जाना धोद में विकास कार्यों के लिए बाधा है। उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम यह काम नहीं करेंगे उनकी भूख हड़ताल जारी रहेगी।