[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी बाढ़ान में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी बाढ़ान में वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित

भामाशाहों ने विद्यालय में दिखाया बड़ा दिल: ढाणी बाढ़ान में 1.25 लाख रुपये से बनेगी पीने के पानी की टंकी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी बाढ़ान में बुधवार को प्रधानाचार्य माया सांगवान की अध्यक्षता वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भामाशाह रामवतार सिंह शेखावत थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच बहादुरमल मेघवाल, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह शेखावत, कैप्टन पृथ्वी सिंह शेखावत, कैप्टन भंवर सिंह शेखावत, हरि सिंह शेखावत थे। प्रधानाचार्य माया सागवान ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया।

विद्यालय के विकास में भामाशाहों का योगदान

भामाशाहों ने विद्यालय में दान दिया है, जिससे विद्यार्थियों को कई सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। भामाशाह रामोतार सिंह शेखावत ने विद्यालय परिसर में पानी की टंकी के लिए 50 हजार रुपये दान दिए हैं, जबकि राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनसहभागिता योजना के तहत 75 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस प्रकार, कुल 1.25 लाख रुपये की लागत से पीने के पानी की टंकी बनाई जाएगी।

इसके अलावा, भामाशाह शैलेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को कोट के लिए 20 हजार रुपये और प्रेमलता प्रजापत ने 5 हजार रुपये का सहयोग दिया है। भामाशाह गोविंद सिंह शेखावत विद्यालय में प्रत्येक कार्यक्रम के लिए टेंट की निशुल्क व्यवस्था करते आ रहे हैं।कैप्टन पृथ्वी सिंह शेखावत और कैप्टन भंवर सिंह शेखावत ने कहा है कि समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से विद्यालय के रंग रोगन और मरम्मत कराई जाएगी। यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है जो विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

देशभक्ति और राजस्थानी संस्कृति का प्रदर्शन,नाटक और भाषण की प्रस्तुतियां

छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और राजस्थानी संस्कृति पर आधारित गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने राजस्थानी लोकगीतों और नृत्यों का प्रदर्शन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।छात्र-छात्राओं ने नाटक और भाषण की प्रस्तुतियां दीं, जिनमें उन्होंने सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उनके नाटक और भाषण ने सभी को प्रभावित किया और उन्हें अपने विचारों को व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया।

भामाशाह एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान

समारोह में विद्यालय के विकास में योगदान देने वाले भामाशाहों को विद्यालय परिवार द्वारा माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया।इसके अलावा, प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, डिक्शनरी, रजिस्टर एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। यह उनकी मेहनत और प्रतिभा को पहचानने का एक तरीका था। प्रधानाचार्य माया सागवान द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और आए हुए अतिथियों का आभार जताया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बेदप्रकाश दोचाणियां ने किया।

ये रहे मोजूद

समारोह में शिवराज सिंह शेखावत, बिरजू सिंह शेखावत, धर्म सिंह, सूबेदार गंगाराम, राजेंद्र सिंह, उपप्राचार्य सत्य प्रकाश, राकेश भड़िया, अजय कुमार, व्याख्याता संजय काजला, व्याख्याता विनीत कुमार, इंद्रपाल बजाड़, दयाराम, सुभाष चंद्र, रवि शंकर, अविनाश, रविंद्र कुमार, राजेश मेघवाल, विशनाराम झाझड़िया, हरि सिंह, आमोद कुमार, श्रीराम शर्मा, अमन मिल, रेखा गोठवाल सहित छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles