राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे:सीकर में जागरूकता के लिए निकाली गई बाइक रैली, प्रतिभाओं को सम्मानित किया
राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे:सीकर में जागरूकता के लिए निकाली गई बाइक रैली, प्रतिभाओं को सम्मानित किया

सीकर : जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग, सीकर की ओर से जिला स्तरीय बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ व सम्मान समारोह जिला परिषद में आयोजित किया गया। इससे पहले जिला परिषद से शहर में जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। कार्यक्रम में जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने प्रतिभाओं का सम्मान किया।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को 10 साल पूरे हुए
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्थान में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना को 10 साल पूरे हो चुके हैं। इसके उपलक्ष्य में जिलेभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय सीकर से किया गया है। जिसके तहत आमजन को जागरूक करने के लिए शहर में बाइक रैली निकाली गई।
चौधरी ने बताया कि 6 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अनेक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जिला परिषद सभागार में स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग सहित महिला अधिकारिता विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।