[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग:वकीलों का 30 जनवरी को चक्का जाम, 24 दिनों से धरने पर बैठे अभिभाषक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग:वकीलों का 30 जनवरी को चक्का जाम, 24 दिनों से धरने पर बैठे अभिभाषक

नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग:वकीलों का 30 जनवरी को चक्का जाम, 24 दिनों से धरने पर बैठे अभिभाषक

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिला निरस्त होने के चलते वकीलों का आंदोलन कर रहे हैं। नीमकाथाना को जिला और सीकर को संभाग बनाने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ ने बड़ा कदम उठाते हुए 30 जनवरी को चक्का जाम का ऐलान किया है। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सतनारायण यादव के अनुसार, पिछले 24 दिनों से एसडीएम कार्यालय के सामने वकील अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। युवा शक्ति मैदान में संगठन की ओर से चक्का जाम की तैयारियां जोरों पर हैं। वकीलों ने कहा है कि वे 30 जनवरी को कोर्ट के सामने अनिश्चितकालीन चक्का जाम करेंगे।

इसी बीच, कलेक्ट्रेट के सामने जिला संघर्ष समिति के बैनर तले भी 23 दिनों से धरना जारी है। आंदोलन को और मजबूत करते हुए भोलाराम गुर्जर, किशन गुर्जर, मुकेश गुर्जर, राजकुमार गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर और कैलाश चन्द मीणा भूख हड़ताल पर बैठे हैं। स्थानीय प्रशासन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है, जिससे आंदोलनकारियों में रोष बढ़ता जा रहा है।

Related Articles