[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले में 02 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर जीव जन्तु कल्याण दिवस मनाया जाएगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले में 02 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर जीव जन्तु कल्याण दिवस मनाया जाएगा

जिले में 02 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर जीव जन्तु कल्याण दिवस मनाया जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि जिले में 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। भारतीय जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के निर्देशानुसार पशु कल्याण पखवाड़े के साथ-साथ 02 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन जीव जन्तु कल्याण दिवस का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड, राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी आदेशानुसार कार्यक्रम में हितधारकों, समुदायों, संगठनों को शामिल करके इस अभियान को बढ़ावा देने में सहयोग का आग्रह किया गया है, ताकि लोगों को जीव जन्तुओं के कल्याण के लिए कार्य करने व दयालुता की संस्कृति को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान आयोजित की जा सकने वाली जागरूकता अभियान, निराश्रित पशुओं को गोद लेने, पशु चिकित्सा शिविर, छात्रों को अभियान से जोड़ने, जानवरों के लिए स्वच्छता अवनाने का अभियान चलाने, पशुधन कल्याण हेतु किसानों को शिक्षित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, सोशल मीडिया अभियान चलाने, निराश्रित जानवरों को भोजन व आश्रय उपलब्ध करवाने एवं पशुधन कल्याण नीतियों में सुधार के लिए चर्चाएं आयोजित करने सहित गतिविधियों के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Related Articles