सीकर में किराए की स्कॉर्पियो लेकर भागा:फर्जी आईडी से बुकिंग की थी, ओनर ने लोकेशन निकलवाई; पुलिस तलाश में जुटी
सीकर में किराए की स्कॉर्पियो लेकर भागा:फर्जी आईडी से बुकिंग की थी, ओनर ने लोकेशन निकलवाई; पुलिस तलाश में जुटी
सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में किराए की गाड़ी लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक ने फर्जी आईडी से गाड़ी किराए पर ली और उसे लेकर फरार हो गया। अब युवक का नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है।
फर्जी आईडी से स्कॉर्पियो किराए पर ली थी
महेंद्रगढ़ निवासी राजेश कुमार ने सीकर के उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका सीकर में न्यू कार सिटी के नाम से ऑफिस है। जिसमें उनके पास हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी है। उस गाड़ी को एक युवक ने फर्जी आईडी देकर किराए पर लिया और कहा कि शाम तक वापस लौटा देगा। लेकिन, गाड़ी नहीं आई।
इसके बाद जब राजेश ने उस युवक के नंबर पर कॉल किया तो युवक का नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है जब उन्होंने गाड़ी की लोकेशन निकलवाई तो वह मडाकिया राजस्थान की आई। उन्हें अंदेशा है कि गाड़ी को किराए पर ले जाने वाला युवक इस गाड़ी से कोई अवैध काम कर सकता है। फिलहाल अब उद्योग नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है।