15 साल की नाबालिग लापता:पिता को हरियाणा के युवक पर शक, खेत में जाने का कहकर निकली थी
15 साल की नाबालिग लापता:पिता को हरियाणा के युवक पर शक, खेत में जाने का कहकर निकली थी

सीकर : सीकर जिले में 15 साल की नाबालिग लड़की की गुमशुदगी का मामला सामने आया है। नाबालिग खेत पर गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पिता ने युवक पर किडनैप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसके आधार पर अब पुलिस ने जांच शुरू की है। पिता ने पुलिस में शिकायत देकर बताया- उनकी 15 साल की बेटी 19 जनवरी को सुबह 10 बजे के करीब घर के पीछे खेतों में गई थी। शक है कि हरियाणा निवासी युवक बेटी को अपने साथ ले गया है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।