सीकर में पटवारियों का विरोध-प्रदर्शन:बोले- सरकार 10 सूत्री मांगे नहीं मान रही, प्रदेश में करेंगे आंदोलन
सीकर में पटवारियों का विरोध-प्रदर्शन:बोले- सरकार 10 सूत्री मांगे नहीं मान रही, प्रदेश में करेंगे आंदोलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज 10 सूत्री मांगों को लेकर सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर पटवारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया। पटवारियों ने डाक बंगला से लेकर, स्टेशन रोड कल्याण सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली भी निकाली। इस दौरान पटवारियों ने कलेक्ट्रेट के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए।

सीकर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष शीशराम चाहर ने बताया- प्रदेश भर के पटवारी 10 सूत्री लंबित मांगों को लेकर 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सरकार पूर्व में किए गए समझौते को अभी तक लागू नहीं कर रही जिसके चलते प्रदेश के पटवारियों में आक्रोश है।
पटवारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी 10 सूत्री मांगें नहीं मान लेती तब तक पटवारियों की पेन डाउन हड़ताल जारी रहेगी। उन्होंने कहा- अगर समय रहते सरकार मांग नहीं मानती है तो जयपुर में बड़ा आंदोलन कर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी और चक्का जाम किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

इन मांगों के निस्तारण की मांग की
- पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित कर ग्रेड पे 3600 (एल-10) किया जाए।
- गिरदावरी ऐप में पटवार संघ के ज्ञापन क्रमांक 101 दिनांक 27.12.2024 के अनुसार अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाया जाए ताकि गिरदावरी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके।
- 1035 पटवार मंडल एवं भानोत कमेटी में वित्तिय स्वीकृति से शेष पटवार मण्डल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तिय स्वीकृति बजट घोषणा संख्या 177 वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 1035 नवीन पटवार मण्डलों की घोषणा व स्वीकृति जारी की जाए।
- 4 लम्बित / रिव्यू DPC का आयोजन पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक पद की DPC भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की DPC NTSP क्षेत्र की वर्ष 2022-23 की पटवारी से वरिष्ठ पटवारी पद की रिव्यू डिपीसी एवं डैफर्ड एवं लिफाफा बंद प्रकरणों का निस्तारण करवाया जाए।
- 752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधित पत्रावली विगत 1 वर्ष से लम्बित है उन्हें भरा जाए।
- पटवारियों को स्टोरेज का टेबलेट / लैपटॉप मय प्रिन्टर, इंटरनेट सुविधा के साथ उपलब्ध करवाया जाए।
- भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लम्बित है। उसे पूरा किया जाए।
- तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण किये जाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लम्बित है।
- भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में नियम विरुद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त फरमाते हुये combine cadre की वरिष्ठता सूची जारी की जाए।
- हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी विगत काफी वर्षों से पटवारी की हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी नहीं की गई है अतः हार्ड ड्यूटी 2250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार रुपए तथा स्टेशनरी भत्ता 400 रुपए से बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह किया जाए।