नीमकाथाना जिला बहाली की मांग पर वकीलों का धरना:आक्रोश रैली निकाली, कहा-सरकार हमारी मांगे माने नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
नीमकाथाना जिला बहाली की मांग पर वकीलों का धरना:आक्रोश रैली निकाली, कहा-सरकार हमारी मांगे माने नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
नीमकाथाना : नीमकाथाना में जिला बहाली की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। बार संघ के अधिवक्ता पिछले 24 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। सोमवार को वकीलों ने दूसरी बार आक्रोश रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। कोर्ट कैंपस से शुरू हुई रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची, जहां वकीलों ने धरना दिया। वकीलों ने नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग की बहाली की मांग को लेकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी हड़ताल जारी रहेगी। अब वकील कानूनी लड़ाई की तैयारी में हैं। बार संघ ने सभी आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर लिए हैं और जल्द ही हाईकोर्ट में रीट याचिका दायर करने की योजना है। इससे पहले वकीलों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।
वकीलों में वन मंत्री के बयान को लेकर भी रोष है। अधिवक्ता देवेंद्र चौधरी के अनुसार, मंत्री ने सीकर में कहा था कि जिलों पर कोई विरोध नहीं है। वकीलों ने चेतावनी दी है कि ऐसे बयानों से आंदोलन उग्र हो सकता है, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।