निर्भया स्क्वाड टीम ने पूर्व फौजी का ऑटो में खोया बैग 2 घंटे में ही दिलाया
निर्भया स्क्वाड टीम ने पूर्व फौजी का ऑटो में खोया बैग 2 घंटे में ही दिलाया
झुंझुनूं : सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात की गई निर्भया स्क्वाड टीम ने शनिवार को एक सेवानिवृत्त फौजी का ऑटो में कीमती सामान से भरा खोया हुआ बैग दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
पिपराली रोड सीकर निवासी सेवानिवृत्त फौजी कानाराम शनिवार सुबह करीब दस बजे ट्रेन से झुंझुनूं आया था। वह मंडावा जाने के लिए पीरूसिंह सर्किल से ऑटो में सवार हुआ। उसके पास दो बैग थे। एक बैग उसने हाथ में रखा हुआ था। दूसरा उसने ऑटो में रख दिया। मंडावा मोड़ पर वह जल्दबाजी में उतर गया और ऑटो से अपना बैग उतारना भूल गया। जब तक उसे बैग के बारे में पता चला, तब तक ऑटो रिक्शा जा चुका था। इसी दौरान स्कूटी पर गश्त करते पहुंची निर्भया स्क्वाड टीम की कांस्टेबल बलकेश व सरोज को कानाराम ने ऑटो रिक्शा में अपना बैग छूट जाने की बात कहीं। दोनों कांस्टेबल ने मंडावा रोड व चूरू बाइपास तक जाकर देखा लेकिन ऑटो का पता नहीं चला।
इस पर निर्भया स्क्वाड टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके अभय कमांड से पीरू सिंह सर्किल से फौजी के ऑटो में बैठने के सीसीटीवी फुटेज चैक किए। इसमें ऑटो रिक्शा के नंबर आ गए। तब कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद ऑटो रिक्शा के नंबर के आधार पर ऑटो चालक सुरेंद्र को ढूंढ़ा। उसके ऑटो में बैग मिल गया। बाद में कोतवाली में फौजी कानाराम को उसका बैग सुपुर्द कर दिया गया। कानाराम ने निर्भया स्क्वाड टीम को धन्यवाद दिया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921782


