साइबर ठगो से सावधान…5 रुपए के पुराने नोट के 40 लाख रुपए देने की बात कही…
साइबर ठगो से सावधान...5 रुपए के पुराने नोट के 40 लाख रुपए देने की बात कही...

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब खान
फतेहपुर : फतेहपुर कस्बे के रफीक मिरासी इत्र का व्यापार करते हैं, हाल ही में ठगी का शिकार होते बचे हैं। दरअसल बीते दिनों रफीक के पास एक फोन आया जो 5 रुपए के पुराने नोट के 40 लाख रुपए देने की बात कही ओर नोट को तुरंत बेचने को कहा गया था, रफीक के पास एक 5 रुपए का पुराना नोट हैं और वो सोचने लगा क्यों ना इसे बेच दूं जैसे ही रफीक ने इंटरनेट पर किसी वेबसाईट पर देखा की जहां 5 रुपए का पुराना नोट बेचा जा सकता है, रफीक ने तुरंत उनसे संपर्क किया तो रफीक से 850 रुपए पहले फाइल चार्ज के देने को कहा ओर आधार कार्ड, पेन कार्ड, ओर कुछ पते का प्रुफ भी मांगा गया, जिससे रफीक को लगा कि अब ये 5 रुपए का नोट में बेच सकता हूं, फिर हुआ यूं रफीक ने अपने दोस्त रामस्वरूप राजपुरोहित को मैसेज दिखाया तो उसके दोस्त ने तुरंत सतर्क रहने को कहा ओर रफीक के फोन से नंबर डिलीट कराकर समझाईश की। दोस्तों इस तरह एक जालसाझ ने रफीक को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश की, सतर्क रहे, सावधान रहें।