जरूरतमंदो की मदद के लिए बढ़ाया सेवा का हाथ
जरूरतमंदो की मदद के लिए बढ़ाया सेवा का हाथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : सीतसर निवासी एवं झुंझुनूं नगर परिषद मे चाय की दुकान चलाने वाले समाज सेवी राकेश बुढ़ानिया, निखिल, राजेश, अमित, सचिन, राहुल, निशा, परमवीर, कपिल ने मिलकर समाज सेवा की एक और मिसाल कायम की है। उन्होंने शनिवार को माँ की ममता पाठशाला मे जरुरतमंद स्कूली बच्चों एवं महिलाओ को सर्दी से बचाने के लिए 100 ऊनीं कंबल वितरण की निर्मल कुमावत घोड़ेला ने बताया की उक्त कार्यक्रम के साथ साथ सभी स्कूली बच्चों को स्टेशनरी प्रदान की और मिड डे मील व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए गैस सिलेंडर और खाना बनाने के लिए आवश्यक बर्तन भी प्रदान किये।