गाड़ाखेड़ा में सड़क हादसाः युवक की हालत गंभीर, चिड़ावा में उपचार के बाद झुंझुनू किया रैफर
गाड़ाखेड़ा में तीन युवकों की बाइक पिकअप से टकराई:एक युवक के पैर में फ्रैक्चर, गंभीर हालत में झुंझुनूं रेफर

चिड़ावा : चिड़ावा में बाइक सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। जिससे बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। हादसा गाड़ाखेड़ा के पास शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुआ। घायल युवक के पैर में फ्रैक्चर और गंभीर चोटों के कारण झुंझुनूं रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अंकुश (24) निवासी मध्यप्रदेश चिड़ावा के पावर हाउस के पास पानीपुरी का ठेला लगाता है। शुक्रवार रात को अंकुश दो युवकों के साथ बाइक पर सवार होकर गाड़ाखेड़ा से चिड़ावा की ओर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे गाड़ाखेड़ा के पास सामने से आ रही एक पिकअप की वजह से बाइक का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे अंकुश को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य दो युवक बाल-बाल बच गए। घटना के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में डॉ. मनोज जानू और वार्ड बॉय कर्मवीर श्योराण ने प्राथमिक उपचार किया। अंकुश के पैर में फ्रैक्चर के साथ-साथ अन्य गंभीर चोटें भी आई थीं। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।