नीमकाथाना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई:गणेश्वर में 3 दुकानें और चारदीवारी तोड़ी, विभाग का जाब्ता रहा शामिल
नीमकाथाना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई:गणेश्वर में 3 दुकानें और चारदीवारी तोड़ी, विभाग का जाब्ता रहा शामिल

नीमकाथाना : नीमकाथाना वन विभाग ने बुधवार की सुबह गणेश्वर में बड़ी कार्रवाई करते हुए वन भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया। तीन रेंज कार्यालयों की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से रीको क्षेत्र के सामने स्थित वन भूमि पर बनी तीन दुकानें, एक खाली बाड़ा और चारदीवारी को ध्वस्त कर दिया।
एसीएफ अनिता ने बताया-अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सहायक वन रक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी भीम सिंह यादव और रवि सिंह भाटी के अनुसार, इस अभियान में सीकर का उड़न दस्ता, नीमकाथाना और श्रीमाधोपुर वन विभाग का जाब्ता शामिल था।
वन विभाग की कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। अधिकारियों ने बताया कि वन भूमि पर अवैध रूप से बने लगभग 7-8 मकानों को भी जल्द ही तोड़ा जाएगा। इन मकानों के मालिकों को कोर्ट में पेश किया गया है और कोर्ट से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली गई है। विभाग ने इन मकान मालिकों को पहले ही नोटिस जारी कर दिए हैं और शीघ्र ही इन पर भी कार्रवाई की जाएगी।