[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना को फिर जिला बनाने की मांग तेज:19 दिन से जारी धरना, 20 जनवरी को अभिभाषक संघ निकालेगा आक्रोश रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना को फिर जिला बनाने की मांग तेज:19 दिन से जारी धरना, 20 जनवरी को अभिभाषक संघ निकालेगा आक्रोश रैली

नीमकाथाना को फिर जिला बनाने की मांग तेज:19 दिन से जारी धरना, 20 जनवरी को अभिभाषक संघ निकालेगा आक्रोश रैली

नीमकाथाना : नीमकाथाना को पुनः जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों और अभिभाषक संघ का विरोध प्रदर्शन लगातार 19वें दिन भी जारी रहा। इस आंदोलन को विधायक सुरेश मोदी का समर्थन भी मिला, जिन्होंने धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को माला पहनाकर अपना समर्थन जताया।

विधायक मोदी ने कहा कि नीमकाथाना के जिला बनने से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण सुधार हुआ था। उन्होंने बताया कि जिला बनने से प्रशासनिक कार्यों की गति बढ़ी थी और लोगों को सरकारी सेवाएं आसानी से उपलब्ध हो रही थीं। जिला दर्जा वापस लेने से स्थानीय नागरिकों की खुशहाली पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने घोषणा की है कि 20 जनवरी को एक आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जिसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं और जनसमूह से एकजुटता बनाए रखने की अपील की है। धरने में राजू सरपंच पापड़ा, पूर्व सरपंच राजपाल बड़सरा, राम प्रसाद यादव, लालचंद खरिटा और भाजपा मंडल अध्यक्ष सेडूराम मीणा सहित कई प्रमुख अधिवक्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।

Related Articles