[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में पटवारियों का विरोध प्रदर्शन जारी:उदयपुरवाटी में तीसरे दिन भी धरना, गिरदावरी कार्य और नए पटवार मंडल की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में पटवारियों का विरोध प्रदर्शन जारी:उदयपुरवाटी में तीसरे दिन भी धरना, गिरदावरी कार्य और नए पटवार मंडल की मांग

राजस्थान में पटवारियों का विरोध प्रदर्शन जारी:उदयपुरवाटी में तीसरे दिन भी धरना, गिरदावरी कार्य और नए पटवार मंडल की मांग

उदयपुरवाटी : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में पटवार संघ का आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को तहसील कार्यालय परिसर में पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकारी कामकाज को स्थगित रखा। पटवार संघ के जिलाध्यक्ष होसियार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस धरने में उदयपुरवाटी तहसील क्षेत्र के पटवारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में गिरदावरी कार्य केवल पटवारियों द्वारा करवाने के लिए आदेशों में संशोधन, नए पटवार मंडलों का गठन, लंबित रिव्यू डीपीसी की प्रक्रिया को पूरा करवाना और भू अभिलेख निरीक्षक के अतिरिक्त पदों का सृजन शामिल हैं।

धरने में पटवार संघ उदयपुरवाटी के ब्लॉक अध्यक्ष अनुज रणवां के साथ कजोड़मल मीणा, नेमीचंद डांगी, कृष्ण कुमार स्वामी, रामसिंह शेखावत, ओमसिंह सैनी, हंसराम, नरेंद्र सिंह, बाबूलाल और सुनील सिंह सहित अन्य पटवारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।

Related Articles