आर्यन कुमावत का वर्ल्ड चैंपियनशिप कराटे प्रतियोगिता में चयन:साउथ अफ्रीका में खेलेगा
आर्यन कुमावत का वर्ल्ड चैंपियनशिप कराटे प्रतियोगिता में चयन:साउथ अफ्रीका में खेलेगा

सूरजगढ : झुंझुनूं जिले के सूरजगढ के रहने वाले आर्यन कुमावत का वर्ल्ड चैंपियनशिप कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। ये प्रतियोगिता आगामी मार्च महीने में साउथ अफ्रीका में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में चयन होने पर कराटे खिलाड़ी का आर्यन कुमावत का शुक्रवार को कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति की ओर से स्वागत व सम्मान किया गया।
आर्यन बगड़ कस्बे में स्थित स्पोर्टर्स जोन अकादमी का छात्र है। कोच राकेश ने बताया की आर्यन कुमावत ने हाल ही में देहरादून में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता (जूनियर 68 कैटेगरी) में रसिया की टीम को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता था। अब वह साउथ अफ्रीका मे आयोजित होनी वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप कराटे प्रतियोगिता में खेलेगा। इस अवसर राजेंद्र प्रसाद कुमावत, संजय बागोरिया, स्वरूप स्कूल निदेशक मनोज बागोरिया, गोविंद ठेकेदार, मुरारी बागोरिया, कुमावत सेवा समिति के सदस्य हरिराम बहादुरवास, कुम्हार कर्मचारी संघ अध्यक्ष विनोद, सुनील जीवासंत, ओमप्रकाश, हीरालाल, हरीश कुमावत, महेंद्र समेत अनेक लोग ने आर्यन को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।