खंडेला नगर पालिका चेयरमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार:पट्टे की एवज में मांगे थे 50 हजार रुपए, सीकर एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
खंडेला नगर पालिका चेयरमैन रिश्वत लेते गिरफ्तार:पट्टे की एवज में मांगे थे 50 हजार रुपए, सीकर एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

खंडेला : सीकर एसीबी टीम ने खंडेला नगर पालिका चेयरमैन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। चेयरमैन ने पूर्व में जारी हो चुके पट्टे की एवज में रिश्वत मांगी थी।
सीकर एसीबी टीम के डिप्टी रविंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसके मकान का पट्टा 7 जनवरी को बन चुका था। इसके बाद खंडेला नगर पालिका अध्यक्ष याकूब मलकान ने उससे 70 हजार रुपए की डिमांड की थी। एसीबी टीम ने उस शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसके बाद आज 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए याकूब मलकान को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी याकूब मलकान ने परिवादी को रिश्वत लेने के लिए अपने टेंट हाउस पर बुलवाया था। जहां पर ही एसीबी की टीम ने रंगेहाथ याकूब मलकान को गिरफ्तार कर लिया।