लाडून्दा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, कहा- पिलानी का सबसे बड़ा गांव, इसके बावजूद हो रही अनदेखी
लाडून्दा को ग्राम पंचायत बनाने की मांग:ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, कहा- पिलानी का सबसे बड़ा गांव, इसके बावजूद हो रही अनदेखी
पिलानी : पिलानी पंचायत समिति के सबसे बड़े राजस्व गांव लाडून्दा के ग्रामीणों ने अपने गांव को अलग ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि राजनीतिक कारणों से उनके गांव को पंचायत नहीं बनाया जा रहा है। गांव की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों ने बताया कि 2011 की जनगणना में जहां गांव की आबादी 3,108 थी, वह अब बढ़कर लगभग 5,000 तक पहुंच गई है। 1189.39 हैक्टेयर क्षेत्रफल वाले इस गांव में विकास के सभी मानक पूरे हैं। यहां उप स्वास्थ्य केंद्र, डाकघर, वाटर फिल्टर प्लांट, राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, निजी विद्यालय, पशु चिकित्सालय और दो आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद हैं।
पहले लाडून्दा को पीपली पंचायत में और फिर 15 वर्ष पूर्व परिसीमन के बाद दूदवा ग्राम पंचायत में शामिल किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत बनने के सभी आवश्यक मापदंड पूरे होने के बावजूद उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस मांग को पूर्व उप प्रधान, वर्तमान सरपंच, जनप्रतिनिधि, भूतपूर्व सरपंच और वार्ड पंचों का समर्थन प्राप्त है। रामसिंह मान, विक्रम सिंह, सुरेश, राजेश, राधेश्याम, रतन लाल, सोमवीर, धर्मेन्द्र, बलबीर, पवन कुमार, मनोज, महावीर, अनिल, दयानन्द सहित कई ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार हरीश यादव को पंचायती राज मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।