जादूगर जे.पी.गर्ग ने दिखाये जादू के करतब
जादूगर जे.पी.गर्ग ने दिखाये जादू के करतब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : गौ सेवा को समर्पित सुप्रसिद्ध श्री गोपाल गौशाला में पिछले वर्ष की भांति इस बार भी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर मंगलवार सांय काल 6 बजे से जिले के खेतड़ी के रहने वाले जादूगर कैलाश गर्ग व जयप्रकाश गर्ग ने अपनी कला का जादू दिखाते हुए गौ भक्तो का भरपुर मनोरंजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वन्दना की स्तुति से किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारे बतौर अतिथि एसडीएम हवाई सिंह ने निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया एवं गौशाला की ओर से एसडीएम एवं निम्बंध प्रतियोगिता के प्रायोजक प्रदीप पाटोदिया का दुपट्टा ओढाकर गौ माता का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। सांयकाल गौ आरती का भी आयोजन किया गया जिसमें भी अतिथियों ने भाग लिया।
मैजिक शो में जादूगर गर्ग ने ऐसे जादू के करतब दिखाये गये जिससे बड़ी संख्या में आये दर्शको का भरपुर मनोरंजन किया। जादूगर गर्ग ने बैक टू वाच, तलवार मैजिक, कीप दूध, चेजींग क्लर फ्लोवर, बन्डर बैग, इण्डियन फ्लैग, व मील्क प्रोडक्शन जैसे जादू की दर्शको ने भरपुर सराहना की। गौशाला के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल ने दोनो जादूगरो का गौमाता का स्मृति चिन्ह देकर उन्हें दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया। दोनो ही जादूगर जिले के खेतड़ी के रहने वाले पिता व पुत्र है, पिता कैलाश गर्ग कपड़े व्यवसायी है तथा पुत्र सरकारी स्कूल में व्याख्याता है। इन्होने लोगो के मनोरंजन के लिये जादू सीखा हैं। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक अशोक केडिया एवं पीआरओ डॉ.डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि मकर सक्रांति पर इस बार भी दिखाये जादू कारनामों को सभी ने बहुत पसन्द किया।
इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार तुलस्यान, कार्यक्रमं संयोजक अशोक केडिया, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, डॉक्टर डीएन तुलस्यान, संजय राणासरिया, मातादिन टिबडा, आनंद टीबडा, विपिन राणासरिया, संपत चुड़ैलावाला, दुर्गा दत्त तुलस्यान, उमाशंकर मंहमिया, महेश बसावतिया, प्रदीप पाटोदिया, नारायण जालान सहित अन्य गौ भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।