नगर परिषद आयुक्त का पदभार दलिप पूनिया ने संभाला
विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया स्वागत अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : कैलाश चन्द्र जांगिड़
झुंझुनूं : झुंझुनूं नगर परिषद में आयुक्त का पदभार दलिप पूनिया के संभालने पर बुधवार अपराहन 5 बजे नगर परिषद में झुंझुनूं शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई दी एवं स्वागत अभिनंदन किया।
सुनील पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदीप पाटोदिया, श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया, श्री गल्ला व्यापार संघ के अध्यक्ष आनंद टीबडा, मंत्री विपिन राणासरिया, अग्रवाल समाज के मंत्री शिवचरण हलवाई, श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, सुनील तुलस्यान, लायंस क्लब झुंझुनूं के स्पेशल कैबिनेट सेक्रेटरी नरेंद्र व्यास एवं हार्डवेयर व्यवसायी बंटी राकेश टीब़डा आदि ने दलिप पूनिया का दुपट्टा एवं शाॅल ओढाकर माल्यार्पण के साथ अयोध्या श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन कर उन्हें बधाई दी।
विदित है कि दलिप पूनिया पहले भी नगर परिषद झुंझुनूं में आयुक्त पद पर सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं उन्हें झुंझुनूं शहर की सभी जानकारियां है। उन्होंने बताया कि वे टीम भावना के साथ नगर परिषद की तरफ से शहर वासियों की सभी समस्याओं का निस्तारण करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्रमुख कार्य साफ सफाई व्यवस्था का है जिसे भी पूरा करने का वे हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद एसआई बाबूलाल चंदेल, अली हसन एवं स्टाफ के रामकरण यादव सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।