सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार के लिए आवेदन 18 जनवरी तक
सर्वश्रेष्ठ गौशाला पुरस्कार के लिए आवेदन 18 जनवरी तक
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पशुपालन विभाग की ओर से चूरू जिले में संचालित गौशालाओं में से सर्वश्रेष्ठ गौशालाओं के चयन हेतु दो श्रेणियों में आवेदन 18 जनवरी 2025 तक आमंत्रित किये गये हैं। गौशाला समितियां पुरस्कार हेतु अपना आवेदन 18 जनवरी तक कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग, रोड़वेज बस स्टेण्ड के सामने, चूरू या तहसील स्तरीय नॉडल प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय को भी कर सकेंगी।
संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि प्रथम श्रेणी में वो नवीन संस्थाएं, जो पांच वर्ष से कम पुरानी हों और जो पहली बार पुरस्कृत होंगी, शामिल रहेंगी। दूसरी श्रेणी में वे गौशालाएं रहेंगी जो पांच वर्ष से अधिक पुरानी हैं तथा पहले भी पुरस्कृत हो चुकी हैं।
गौशाला प्रभारी डॉ. लालचन्द शर्मा ने बताया कि जिले में संचालित गौशालाओं से दो श्रेणियों में आवेदन संयुक्त निदेशक कार्यालय, रोड़वेज बस स्टेण्ड के पास, चूरू एवं नॉडल अधिकारी व प्रभारी तहसील स्तरीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में स्वीकार किये जायेंगे। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण समिति द्वारा किया जाकर मौके पर भौतिक सत्यापन किया जायेगा एवं पात्र गौशालाओं को पुरस्कार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को प्रदान किये जायेंगे। प्रथम पुरस्कार राशि 5000, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र गणतंत्र दिवस को जिला मुख्यालय अथवा निदेशालय गोपालन के निर्देशानुसार प्रदान किया जाएगा।