[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सड़क सुरक्षा सप्ताह: श्री सीमेंट गोठड़ा में सुरक्षा रैली का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

सड़क सुरक्षा सप्ताह: श्री सीमेंट गोठड़ा में सुरक्षा रैली का आयोजन

सड़क सुरक्षा सप्ताह: श्री सीमेंट गोठड़ा में सुरक्षा रैली का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक 

नवलगढ़ : गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट लिमिटेड इकाई में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन हुआ। यह सप्ताह रास कारखाना परिसर में 09 से 15 जनवरी तक आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर अतिरिकत प्रदेशिक परिवहन अधिकारी सीकर, डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिये ।

इस मौके पर सुरक्षा रैली निकाली गई , जिसमें सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर किया गया। इस रैली को इकाई प्रमुख एच सी गुप्ता, सीकर परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, झुंझुनू परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ एवं चिराग ने रवाना किया। इस रैली को रवाना करने से पहले इकाई प्रमुख एचसी गुप्ता, अतिरिकत प्रदेशिक परिवहन अधिकारी सीकर डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़, झुंझुनू परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ एवं चिराग ने सड़क सुरक्षा व लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के बारे में बताया।

सप्ताह भर के आयोजन में लोजिस्टिक विभाग के सहयोग से चालकों एवं ट्रांसपोर्टर्स को सड़क सुरक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों का पालन, और आपातकालीन स्थितियों में कार्रवाई करने के तरीकों पर जोर दिया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करना था।

Related Articles