छात्र ने एग्जामिनर को थप्पड़ मारी, HOD के घूंसे मारे:एग्जाम हॉल में मोबाइल से नकल कर रहा था, पकड़ा गया तो मारपीट की
छात्र ने एग्जामिनर को थप्पड़ मारी, HOD के घूंसे मारे:एग्जाम हॉल में मोबाइल से नकल कर रहा था, पकड़ा गया तो मारपीट की
जोधपुर : जोधपुर की मंगनीराम बांगड़ मेमोरियल( MBM) यूनिवर्सिटी में नकल कर रहे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र ने एग्जामिनर और HOD से मारपीट की। आरोप है कि उसने एग्जामिनर को थप्पड़ जड़ दिया। वहीं यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के HOD को लात मारी और मुंह पर मुक्का मारा। करीब 1 घंटे चले हंगामे के बाद छात्र को स्टाफ रूम में बैठाया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मामला जोधपुर के रातानाडा इलाके का सुबह 11:15 बजे का है। ASI रघुवीर सिंह ने बताया कि MBM यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अमित मीणा और HOD श्रवण राम मेघवाल ने ME फर्स्ट ईयर के छात्र महेंद्र चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दी है। कुलपति डॉ. अजय शर्मा ने इसके बाद छात्र को निलंबित कर दिया है।
ASI रघुवीर सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फर्स्ट सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे थे। इस दौरान एग्जाम हॉल में एग्जामिनर के रूप में अमित मीणा की ड्यूटी थी। मीणा ने महेंद्र को मोबाइल से नकल करते हुए देख लिया। इस पर उसे टोका तो वह बहस करने लगा।
इसके बाद छात्र बाथरूम में भाग गया और मोबाइल फेंक आया। इसकी सूचना अमित मीणा ने जब HOD श्रवण राम को दी तो वे भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान छात्र वापस आया और अमित मीणा और श्रवण राम के साथ मारपीट की। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महेंद्र चौधरी को शांति भंग में गिरफ्तार किया।
पकड़ा तो बाथरूम में भागा
HOD श्रवण राम मेघवाल ने बताया- उनके पास केंद्र अधीक्षक की भी जिम्मेदारी है। सोमवार सुबह मैकेनिकल इंजीनियरिंग और BA के स्टूडेंट के एग्जाम चल रहे थे। इसी दौरान करीब 10 बजे मुझे सूचना मिली कि एक छात्र मोबाइल से नकल कर रहा था। उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह बाथरूम में भाग गया।
HOD बोले-मुझे लात मारी, मुंह पर घूंसा जड़ा
श्रवण राम ने बताया- जब वहां पहुंचा तो महेंद्र अमित मीणा के साथ हाथापाई करने लगा। मैंने वीडियो बनाना शुरू किया तो अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मुझे लात मारी। मैं तुरंत पीछे हटा। इसके बाद भी महेंद्र नहीं रुका। महेंद्र ने मुंह पर मुक्का भी मारा, इससे जीभ कट गई।
एग्जामिनर बोले- नकल करते पकड़ा तो पीटा
वहीं अमित मीणा ने आरोप लगाया कि उनकी ड्यूटी एग्जामिनर के तौर पर लगी थी। उन्होंने जब महेंद्र को नकल करते हुए पकड़ा तो थप्पड़ मार दिया। इसके साथ ही मारपीट करता रहा। मीणा ने कहा- महेंद्र ने BE भी यही से की है। इस दौरान भी ऐसी तरह की हरकत कर चुका है।