[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में ड्रग्स तस्करी करती महिलाएं गिरफ्तार:सप्लाई देते दो महिलाएं पकड़ी, रुपए लेकर बेच रही थी नशा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में ड्रग्स तस्करी करती महिलाएं गिरफ्तार:सप्लाई देते दो महिलाएं पकड़ी, रुपए लेकर बेच रही थी नशा

जयपुर : जयपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया हे। पुलिस ने आरोपी महिला तस्करों के कब्जे से स्मैक-गांजा बरामद किया है। रुपए लेकर ड्रग्स के छोटे पैकेट बनाकर दोनों महिलाएं नशा बेचती थी। पुलिस ड्रग्स तस्करी को लेकर लगातार दबिश दे रही है।

DCP (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- ड्रग्स तस्करी में आरोपी पूनम सांसी उर्फ पूनम सिंह (22) पत्नी राहुल सांसी निवासी गांधी चौक दिल्ली हाल गोनेर रोड बस्सी और मंजू सांसी (54) पत्नी मुरारी लाल सांसी निवासी खेरली लक्ष्मणगढ अलवर हाल झालाना डूंगरी गांधी नगर को अरेस्ट किया है। बस्सी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूनम सांसी को ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार किया है।

वहीं, गांधी नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर मंजू सांसी को अरेस्ट किया है। आरोपी पूनम सांसी के पास से 110 ग्राम अवैध गांजा व बिक्री के 960 रुपए जब्त किए। वहीं, मंजू सांसी के कब्जे से 3.98 ग्राम स्मैक और बिक्री के 1500 रुपए जब्त किए है। पूछताछ में आरोपी महिलाओं ने रुपए कमाई के चलते नशा बेचना स्वीकार किया है।

Related Articles