इंसानियत एकता सेवा समिति की तरफ से पतंग- तागे से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को मफलर वितरित किए गए
इंसानियत एकता सेवा समिति की तरफ से पतंग- तागे से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को मफलर वितरित किए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर इंसानियत एकता सेवा समिति द्वारा मफलर वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अकबर खान ने की। समिति की ओर से दो पहिया वाहन चालकों को 151 मफलर वितरित किए गए। इस अवसर पर समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने बताया कि समिति की तरफ से शहर में विभिन्न जगहों पर दो पहिया वाहन चालकों को मफलर वितरित कर उनको चाइनीज मांझे से बचने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मफलर वितरित करने का उद्देश्य दो पहिया वाहन चालकों में चाइनीज मांझे से बचने के लिए जागरूकता पैदा करना है। साथ ही इस मौके पर हेलमेट लगाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
इस दौरान एडवोकेट यूनुस अली खान, एडवोकेट इब्राहीम गौरी, गुलाम हुसैन गौरी, मोहम्मद सलमान खान, नौशाद खान, जाकिर खान के के, अयूब खान, गफार खान, अबरार खान, महबूब खान, सुलेमान मनिहार, शाहरुख मनिहार, रफीक मनिहार आदि मौजूद रहे। समिति व्यवस्थापक जाफर खान ने आभार व्यक्त किया।