भाजपा जिला संगठन ने मंडल अध्यक्षो एवं मंडल प्रतिनिधियों की घोषणाएं की
भाजपा जिला संगठन ने मंडल अध्यक्षो एवं मंडल प्रतिनिधियों की घोषणाएं की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी जिला चूरू के जिलासंगठन पर्व सहयोगी एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी मोहन मोरवाल ने संगठन पर्व के अन्तर्गत चल रहे संगठनात्मक चुनावो के अन्तर्गत निम्न विधानसभाओं के मण्डल अध्यक्षो एवम् मण्डल प्रतिनिधियों की धोषणा की उन्होने शुभकामना देते हुऐ कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में अपना सर्वोच्चम संगठन में लगाये और संगठन को मजबूत करें चूरू विधानसभा में चूरू शहर दक्षिण मण्डल से यशोदा सारस्वत, चूरू शहर उत्तर मण्डल से धर्मेन्द्र राकसिया, रतननगर मण्डल से निर्मल सैन, बीनासर मण्डल से दौलतराम प्रजापत, बूटियां मण्डल से विजय कुमार कस्वां, खांसोली मण्डल से राकेश तालणिया की सर्वसम्मत निर्वाचन के पश्चात धोषणा निम्नवत की गई। साथ ही चूरू विधानसभा के मण्डल प्रतिनिधियों में चूरू शहर दक्षिण से विजय कुमार शर्मा (बावलिया), चूरू उत्तर मण्डल से सुनीता प्रजापत, रतननगर मण्डल से जितेन्द्र धर्रेन्द्रा, बीनासर मण्डल से चंचल सोनी, बूटिया मण्डल से गिरवर सिंह, खांसोली मण्डल से राजूदान चारण की धोषणा की गई।
इसी तरह तारानगर विधानसभा में तारानगर शहर मण्डल से अनूप खण्डेलवाल, सात्यू राजपुरा मण्डल से मदन नायक, ददरेवा मण्डल से हरीसिह प्रजापत, रातूसर मण्डल से महेन्द्र स्वामी, बूचावास मण्डल से रणजीत सिंह तंवर की सर्वसम्मत निर्वाचन के पश्चात धोषणा निम्नवत की गई।
साथ ही तारानगर विधानसभा में मण्डल प्रतिनिधियों में तारानगर शहर से सपना सरावगी, सात्यु राजपुरा से अजीत सिंह राठौड़, ददरेवा मण्डल से राजेन्द्र सिंह लिलकी, रातुसर मण्डल से संदीप सींवर, बूचावास मण्डल से सुर्यप्रकाश ढाका की धोषणा की गई। इनकी नियुक्ति पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया, सहित जिलेभर के नेताओं ने नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षो को शुभकामनाऐं प्रेषित की।