गोवंश से भरे ट्रक और कार की टक्कर:कार चालक की मौत, पहचान में जुटी पुलिस
गोवंश से भरे ट्रक और कार की टक्कर:कार चालक की मौत, पहचान में जुटी पुलिस

सरदारशहर : सरदारशहर के सावर गांव के बस स्टैंड पर गोवंश से भरे ट्रक और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक की मौत हो गई, वहीं कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत भानीपुरा 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस से चालक को राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार ट्रक हनुमानगढ़ से सरदारशहर की ओर जा रहा था, जबकि कार सरदारशहर से हनुमानगढ़ की ओर जा रही थी। पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मृतक की पहचान और उसके परिजनों का पता लगाने में जुटी है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।