सर्दी में दोस्ताना समिति का सेवा कार्य:चूरू के बस स्टैंड पर एक क्विंटल दाल से बने पकौड़े बांटे, झुग्गी-झोपड़ी वालों को भी खिलाया
सर्दी में दोस्ताना समिति का सेवा कार्य:चूरू के बस स्टैंड पर एक क्विंटल दाल से बने पकौड़े बांटे, झुग्गी-झोपड़ी वालों को भी खिलाया

चूरू : चूरू में कड़ाके की सर्दी के बीच दोस्ताना समिति ने नया बस स्टैंड पर एक विशेष भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राहगीरों को गरमा-गरम बड़े और पकौड़े खिलाए गए। कार्यक्रम में एक क्विंटल मूंग और मोठ की दाल से पकौड़े बनवाए गए। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ यह कार्यक्रम दोपहर में भी जारी रहा। समिति के सदस्यों ने न केवल बस स्टैंड पर मौजूद लोगों को भोजन कराया, बल्कि आस-पास की झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों, रोडवेज और निजी बसों के यात्रियों, साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों तक को भी पकौड़ों का नाश्ता पहुंचाया।
समिति के नरेन्द्र राठी, सत्यप्रकाश प्रजापत, अजय सिंह, दुष्यंत सिंह, प्रदीप सिंह और नरेन्द्र कोठारी ने बताया कि यह समिति का लगातार पांचवां ऐसा आयोजन है। उनका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की मदद करना है। समिति सिर्फ भोजन वितरण ही नहीं, बल्कि अन्य सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से योगदान देती है।
कार्यक्रम की सफलता में सोनू सिंह राठौड़, प्रकाश कोठारी, प्रताप सैनी, चरण सिंह, भोजराज कस्वां, रामनिवास, अंकित और हलवाई गिरधारीलाल सहित कई स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया। इस पहल ने एक बार फिर साबित किया कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।