[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के मंडावा में 20 दिनों से पानी की किल्लत:बूंद-बूंद को तरस रहे आनंदपुरिया मोहल्लेवाली, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मंडावाराजस्थानराज्य

झुंझुनूं के मंडावा में 20 दिनों से पानी की किल्लत:बूंद-बूंद को तरस रहे आनंदपुरिया मोहल्लेवाली, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

झुंझुनूं के मंडावा में 20 दिनों से पानी की किल्लत:बूंद-बूंद को तरस रहे आनंदपुरिया मोहल्लेवाली, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

मंडावा : झुंझुनूं के मंडावा कस्बे के आनंदपुरिया मोहल्ले में कड़ाके की सर्दी में भी पेयजल की किल्लत बनी हुई है। पेयजल समस्या को लेकर मोहल्लेवासियों ने सोमवार को नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने बताया- पिछले 20 दिनों से कड़ाके की सर्दी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। हालात ये है कि घरों में पीने का पानी तक नहीं है।

दूर-दराज से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में दो 2 ट्यूबवैल लगी हुई है। लेकिन यह काफी समय से खराब है। लाइनमैन से लेकर पीडब्लूडी कार्यालय और नगरपालिका चेयरमैन को अवगत करा चुके है। फिर भी सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा हैं। महिला ज्योति सैनी ने बताया कि 20 दिन में मोहल्ले में पानी की परेशानी बनी हुई है। डेढ़ से दो किलोमीटर दूर से पानी लाकर पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। अगर सर्दी में ये हाल है तो गर्मी को कैसा होगा, इसका अंदाजा अभी से लगाया जा सकता है। मोहल्लेवासियों ने चेतावानी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles