शादीशुदा युवती को तंग व परेशान करने का आरोपी गिरफ्तार
शादीशुदा युवती को तंग व परेशान करने का आरोपी गिरफ्तार

सिंघाना : पुलिस ने एक शादीशुदा युवती को परेशान करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि एक युवती ने सूचना दी थी कि एक युवक उसे बार-बार फोन कर तंग व परेशान कर रहा है। परिजनों ने भी समझाइश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। युवती ने एसपी के समक्ष पेश होकर अपनी पीड़ा बताई। इस मामले में पुलिस टीम ने खानपुर निवासी कृष्ण कुमार पुत्र बजरंग लाल को गिरफ्तार कर लिया।